PM Modi ने कहा, ‘हमारी सरकार को दिया गया Third Term भारत की महान Aspirations को दर्शाता है’

2024-09-16 0

गांधीनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में आयोजित चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इन्वेस्ट) में शामिल हुए। पीएम मोदी ने ग्लोबल री-इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट को संबोधित करते हुए कहा,60 साल के बाद भारत की जनता ने किसी सरकार को तीसरा कार्यकाल दिया है। हमारी सरकार को दिया गया तीसरा कार्यकाल भारत की महान आकांक्षाओं को दर्शाता है। आज युवाओं और महिलाओं सहित 140 करोड़ भारतीयों को विश्वास है कि पिछले 10 वर्षों में जो आकांक्षाएं अलग रखी गई थीं, वे इस तीसरे कार्यकाल में नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगी।

#PminGujarat #InvestorsSummit2024 #PrimeMinister #NarendraModi #Ahmedabad #Gandhinagar #PMModi #Gujarat