ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर में एक नकाबपोश चोर ने पुलिस को एक निजी बैंक में चोरी करने की धमकी दी है साथ ही नकाबपोश चोर ने पत्र में 2 लाख रुपये की मांग भी की है, और मांग पूरी न होने पर चोरी करने की चेतावनी दी है। मामले में पुलिस ने चोर की सीसीटीवी फुटेज बरामद की है और मामले की जांच करते हुए उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। मामले पर एसपी राकेश कुमार सागर ने कहा, चोर ने एक पत्र छोड़ा है, जिसमें 2 लाख रुपये एक स्थान पर पहुंचाने की मांग की है। उन्होंने कहा, हम संदिग्ध के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों का उपयोग कर रहे हैं। पुलिस कार्रवाई कर रही है, और हमें उम्मीद है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
#mpnews #robbery