देश के सबसे बड़े मॉल में हो गई चोरी, दो महिलाओं ने पार किया 43 ग्राम सोना!

2024-09-15 2,367

राजधानी लखनऊ स्थित भारत के सबसे बड़े मॉल लुलु मॉल से चोरी की घटना सामने आई है। यहां कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम में चोरी हो गई है। घटना पर तीन महिलाओं पर शक जताया जा रहा है। शोरूम से 43 ग्राम की सोने की एक बैंगल चोरी हुई है। स्टोर मैनेजर ने मुकदमा दर्ज करवाया है।

Videos similaires