केंद्रीय मंत्री Ravneet Singh Bittu ने Rahul Gandhi को ‘आतंकी नंबर-1’ कहने पर दी प्रतिक्रिया

2024-09-15 1

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकी नंबर-1 बताया था जिस पर कांग्रेस ने पलटवार भी किया। इसके बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब राहुल गांधी एक मजहब को तोड़ने की कोशिश करेंगे और विदेश में जाकर कहेंगे कि पगड़ी पहनना मना है, कड़ा पहनना मना है तो और राहुल गांधी को क्या कहेंगे ? ये शरारत करके और बाहर जाकर चुटकी लेना और इस परिवार ने ही पहले हम सिखों की मां बहनों के रेप किए हैं। एक फैमिली के कारण हमारा दरबार साहब गोल्डन टेम्पल में गोलियां चलाई गईं और जहां गुरु ग्रंथ साहिब थे वहां जाकर गोली लगी। सिखों का खून बहाकर इनका पेट नहीं भरा तो और अब ये सिखों को छेड़ रहे हैं। जब राहुल गांधी पार्लियामेंट में मेरे सामने होंगे उस वक्त भी मैं यही कहूंगा।

#ravneetsinghbittu #bjp #rahulgandhi #unionminister #congress #sikhcommunity

Videos similaires