झारखंड: जमशेदपुर से पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन में कैटरिंग सर्विस प्रोवाइडर लोपा गुप्ता ने कहा कि यह एक अनूठा अनुभव है, और वह भाग्यशाली महसूस कर रही हैं कि उन्हें यह अवसर मिला। पहले मेल कैटरिंग स्टाफ होते थे, अब महिलाओं को मौका मिल रहा है, जो सशक्तिकरण का एक शानदार कदम है। उन्होंने ट्रेन की साफ-सफाई और टॉयलेट सुविधाओं की सराहना की, जो महिलाओं के लिए बेहतर और सुविधाजनक हैं। लोपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह वूमेन एंपावरमेंट की दिशा में एक पावरफुल कदम है।
#PMModiInJharkhand #VandeBharatLaunch #TatanagarRailwayStation #ModiForDevelopment