झारखंड: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया है। जब किसी पार्टी का भूत घुस जाए तो तुष्टीकरण ही एक समाधान है। यह दल आपके वोट के काबिल नहीं है। यह दल मजहब के नाम पर अपना वोट बैंक बनाना चाहते हैं। यही समय है हमें इस खतरे को यहीं रोकना होगा। इसके लिए झारखंड के हर एक नागरिक को एकजुट होना होगा और भाजपा को मजबूत करना होगा।
#jamshedpur #jharkhand #tatanagar #pmmodi #narendramodi #karmafestival #vandebharat #vandebharattrain #modernindia #viksitbharat #ians #jmm #congress