प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने समेत कई विकास परियोजनाओं की सौगात देश को दी। इसके अलावा यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झारखंड के तीन दुश्मन हैं, आरजेडी, कांग्रेस और जेएमएम। झारखंड के निर्माण का बदला आज भी आरजेडी उतारती है और कांग्रेस को तो झारखंड से नफरत है ही, कांग्रेस ने दिल्ली में बैठकर देश पर राज किया लेकिन इन्होंने देश के दलित, पिछड़ा और आदिवासी समाज को आगे बढ़ने नहीं दिया। ये लोग स्वार्थ और सत्ता में किसी भी हद तक जा सकते हैं।
#pmmodi #jamshedpur #jharkhandnews #pmmodispeech