Jamshedpur में Vande Bharat का सफर कर बोलीं शिक्षिका Jasvinder Kaur

2024-09-15 3

वंदे भारत ट्रेन में टाटानगर जमशेदपुर से पटना तक सफर कर रही महिला जसविंदर कौर ने आईएएनएस से कहा कि हम लोग बहुत एक्साइटेड हैं, मोदी जी का धन्यवाद करना चाहेंगे कि हम जैसे शिक्षकों और बच्चों को यह अवसर दिया। पहले पटना जाकर गुरुद्वारे के दर्शन करने के लिए बहुत टाइम लगता था लेकिन अब वंदे भारत चलने के बाद पटना साहिब गुरुद्वारे का दर्शन आसानी से हो जाएगा। वंदे भारत ट्रेन का सबसे बेस्ट पार्ट है उसका लुक जो हम इंडिया को और टाटानगर को जो एक प्लेटफार्म दे रहे हैं। वह बिल्कुल डिफरेंट है जनरली आप इंटरनेशलनली देखेंगे तो बुलेट ट्रेन जैसा लुक है। आज जो इंडिया प्रोग्रेस कर रहा है मोदी जी के हाथों में जो प्रोग्रेस में इंडिया का प्रोग्रेस देख रहा है ट्रेन में जो चेंज आते हुए देख रहे हैं यह बहुत खास है, एक्सक्लूसिव है।

#pmmodi #vandebharat #jamshedpur #tatanagar #patna #pmmodivandebharat