जमानत पर बाहर आए Delhi के CM Arvind Kejriwal ने किया इस्तीफे का ऐलान

2024-09-15 1

दिल्ली शराब घोटाला मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को चौंकाने वाला ऐलान करते हुए कहा कि मैं आने वाले दो दिन में सीएम पद से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरा दिल कहता है कि जब तक मैं कोर्ट से बरी होकर न आ जाऊं तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा उन्होंने कहा कि ये केस 10 साल चलेगा, कोर्ट ने हमारे पक्ष में निर्णय लिया है। उन्होंने ऐसे मामले में हमें बेल दे दी जिसमें बेल मिलती भी नहीं है। आज मैं जनता की अदालत में हूं आप से पूछने आया हूं आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या नहीं ?

#arvindkejriwal #cmkejriwalbail #aamaadmiparty #delhiliquorscam #delhinews