Jharkhand के लोगों ने साझा किया Vande Bharat Train में सफर का अनुभव

2024-09-15 0

झारखंड: आज करमा त्योहार के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड की जनता को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। यह वंदे भारत ट्रेन झारखंड को पटना से जोड़ेगी। इस उद्घाटन कार्यक्रम में कई स्कूल के बच्चे और स्थानीय लोग शामिल हुए। एक स्थानीय स्कूल की छात्रा ने मीडिया से अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस सुविधा के लिए हम पीएम मोदी का बहुत धन्यवाद करते हैं। पीएम मोदी की यह पहल देश को विकसित और मॉडर्न भारत की ओर लेकर जा रही है। वहीं, दूसरी स्थानीय नेहा सिंह ने कहा कि ट्रेन में हर वक्त सफाई है और स्टाफ भी हर वक्त मौजूद रहते हैं। बाकी ट्रेनों से वंदे भारत कई मायनों में अलग और बेहतर है।


#pmmodiinjharkhand #vandebharat #tatanagarrailwaystation #tatanagar #modifordevelopment #bjp #centralgovernment #jamshedpur #vandebharattrain

Videos similaires