कर्नाटक: बेंगलुरु में लोकतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मौजूद थे, तभी कार्यक्रम में बैठे अचानक एक व्यक्ति ने सुरक्षा के नियमों को तोड़ते हुए मंच पर चढ़ने की कोशिश की। वह अज्ञात व्यक्ति सीएम सिद्धारमैया की ओर एक भगवा रंग का कपड़ा लेकर चढ़ा था। हालांकि, मंच पर मौजूद सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उस व्यक्ति को कुछ ही इंच की दूरी पर पकड़ लिया। उस युवक को पकड़ने के बाद स्थिति को सामान्य बनाया गया और बिना किसी रूकावट के साथ कार्यक्रम को आगे जारी किया गया।
#karnataka #bengaluru #banglore #siddaramaiah #karnatakacm #securitybreach #security #loktantradiwas