प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जमशेदपुर से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. झारखंड की महिलाएं बड़ी संख्या में टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंच रही हैं। भारी बारिश के बीच महिलाओं की लंबी कतारें भी देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और उनका भाषण सुनने के लिए महिलाएं काफी उत्साहित हैं। एक महिला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पीएम मोदी से हमारी बहुत उम्मीदें हैं। पीएम मोदी खुद हमारे झारखंड आ रहे हैं, यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। वहीं, वंदे भारत पर बात करते हुए दूसरी स्थानीय महिला ने कहा कि वंदे भारत के चलने से हमें काफी सुविधा मिल जाएगी और लंबी दूरी का सफर भी आसान हो जाएगा।
#pmmodiinjharkhand #vandebharatlaunch #tatanagarrailwaystation #modifordevelopment