प्रतापगढ़. छोटीसादडी. उपखंड क्षेत्र की बसेडा ग्राम पंचायत के खेड़ी आर्य नगर गांव में कृषि कार्य के दौरान एक किसान पर पैंथर ने हमला कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। उसे छोटीसादडी सामुदायिक चिकित्सालय लाए जहां घायल व्यक्ति का इलाज जारी है। पैंथर के हमले से स्थानीय लोग काफी दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार दोपहर को खेत में कार्य कर रहे मजदूरों को चाय लेकर गोपाल पुत्र मांगीलाल पाटीदार पहुंचा। वहां कुछ ही दूरी पर एक पैंथर ने भैंस का शिकार किया हुआ था। किसान के वहां पहुंचने पर पैंथर ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर आए और गोपाल पाटीदार को बचाते हुए अपनी सूझ-बूझ और साहस का परिचय देते हुए पैंथर को भगा दिया।
ग्रामीणों ने बताया की करीब दो माह से पैंथर गांव के बाहरी इलाके में घुस आया और प्रतिदिन मवेशियों को निशाना बना रहा है। ग्रामीणों ने पैंथर को पकडऩे और उसे सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग के रेंजर प्रतापसिंह व टीम अस्पताल व घटना स्थल पर पहुंचे। जहा रेंजर प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को इस घटना के बाद से गांव में सुरक्षा को लेकर जागरूक रहने की अपील की। साथ ही वन विभाग टीम द्वारा जंगल व आस-पास में पैंथर की गतिविधियों पर नजर रखने का आश्वासन दिया है।