कीचड़ वाले मार्ग से परेशान महुवाल के ग्रामीण बोले: आजादी के बाद से आज तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ

2024-09-14 24

पीपलखूंट. पंचायत समिति पीपलखूंट क्षेत्र में कई ग्राम पंचायतों की हालत खराब है। ग्राम पंचायत महुवाल में जराली जाने वाले मार्ग पर कीचड़ पसरा हुआ है। दुपहिया वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। यहां के रहवासियों का कहना है कि आजादी के बाद यहां पर कोई विकास कार्य नहीं हुआ है और वे कीचड़ में अपना जीवन बिता रहे हैं। इस चार किलोमीटर की इस सडक़ पर करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों की आबादी है, जिन्हें इस मार्ग से आना जाना पड़ता है। आपातकालीन स्थिति में परिस्थिति को संभालना मुश्किल हो जाता हे। यह सडक़ ग्राम पंचायत महूवाल को केसरपुरा से जोड़ती है। ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीण कुछ दिन पूर्व प्रशासन के पास इस मार्ग को निर्माण की फरियाद लेकर ज्ञापन के साथ पहुंचे थे, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने इस पर संज्ञान नही लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां विकास कार्य करवाकर उन्हें कीचड़ भरे जीवन से राहत दी जाए।

Free Traffic Exchange

Videos similaires