Kurukshetra में Himachal Pradesh के आर्थिक संकट का जिक्र कर PM Modi ने Congress को घेरा

2024-09-14 54

कुरुक्षेत्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुनाव प्रचार के तहत हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के आर्थिक संकट का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, पीएम मोदी ने कहा कि आपके पड़ोस में हिमाचल प्रदेश है, जहां दो साल पहले कांग्रेस की सरकार बनी थी। लेकिन आज वहां की स्थिति ऐसी है कि हिमाचल का कोई भी नागरिक खुश नहीं है। वहां कांग्रेस ने हर वर्ग को झूठ की घुट्टी पिलाई थी। झूठे वादों से समाज के हर वर्ग को धोखा दिया, कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। आज सरकारी कर्मचारियों को भी वहां हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। हिमाचल में कांग्रेस ने बिजली, पानी, पेट्रोल-डीजल समेत हर चीज महंगी कर दी है। जनता को धोखा देना कांग्रेस का काम है। भाजपा ने हिमाचल में पहले जो मुफ्त इलाज योजना शुरू की थी और युवाओं को बैंक से मदद देने की योजना शुरू की थी, ऐसी सारी योजनाएं अब वहां ध्वस्त हो गई हैं। हिमाचल में आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि अब इसे संभालना संभव नहीं है। कांग्रेस को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस से ज्यादा धोखेबाज कोई पार्टी नहीं है।

#pmmodi #haryanaelection #pmmodikurukshetravisit #pmmodispeech

Free Traffic Exchange

Videos similaires