Samajwadi Party प्रवक्ता Manoj Yadav ने कहा, “BJP का जमानत जब्त प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है”

2024-09-14 4

लखनऊ: अखिलेश यादव के बयान पर पुतला फूंकने को लेकर सपा प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा, बीजेपी के लोग पुतला फूंकने के अलावा कर भी क्या सकते हैं? पुतला फूंकने का काम विपक्ष का होता है। अयोध्या में कह रहे थे कि मंदिर है, फिर उसमें लीकेज होने लगा। बीजेपी ने लीकेज मंदिर बना दिया है। बीजेपी के ऊपर राहुकाल और केतुकाल आने वाला है। बीजेपी का जमानत जब्त प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है।

#PoliticalDebate #FreedomOfSpeech #JudicialMatters #SPvsBJP #Accountability #Gyanvapi