सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि देने सोनिया गांधी समेत पहुंचे कई दिग्गज,कहा येचुरी का निधन देश के लिए बड़ी क्षति

2024-09-14 78

EMINENT POLITICIAN PAID tribute to yechuri : सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास से पार्टी कार्यालय लाया गया है. सीताराम येचुरी का 12 सितंबर को इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में निधन हो गया था. वामपंथी नेताओं के साथ कई बड़े राजनीति दिग्गजों का पार्टी कार्यालय पहुंचना जारी है.सोनिया गांधी भी येचुरी के अंतिम दर्शन के लिए सीपीएम कार्यालय पहुंची.

Videos similaires