प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू कश्मीर में डोडा के दौरे पर पहुंचे। यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद मैंने जम्मू-कश्मीर में युवाओं का एक नया नेतृत्व आगे लाने का प्रयास किया है। हमने इन परिवारवादी राजनेताओं के इरादों को चुनौती दी है। बीते वर्षों में जम्मू-कश्मीर में विकास का एक नया युग शुरू हुआ है। इसका श्रेय इन युवाओं को जाता है।
#pmmodi #jammukashmirelection #pmmodidodavisit #pmmodispeech