पीएम मोदी द्वारा देश के विकास के लिए कई योजनाओं को लाया गया। पीएम मोदी के लाए गए योजनाओं से देश के गरीबों का विकास हो रहा है। पीएम मोदी की इन योजनाओं में एक योजना पीएम मुद्रा योजना भी शामिल है जिसके तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु और उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इस योजना के एक लाभार्थी ने पर्यावरण को बचाने के लिए एक कदम बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर से मुद्रा योजना के एक लाभार्थी ने आईटी कंपनी छोड़कर पूरी दुनिया में 800 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य के साथ एक मोबाइल एप्लीकेशन बनाया है। जिससे कोई भी जीपीएस की मदद से अपने लगाए हुए पेड़ को ट्रैक भी कर सकता है।
#treewards #treeplantation #pmmodi #pmloanyojana #pmmy #loan #business #nature #gps #chhattisgarh #raipur #itcompany #startup #pmmudrayojana