Arvind Kejriwal के तिहाड़ से बाहर आने पर Sushil Gupta ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-13 5

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को जमानत मिल गई जिसके बाद वो तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। केजरीवाल की रिहाई पर आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। इस दौरान ‘आप’ के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि पूरे देश को बधाई है। एक एक व्यक्ति को बधाई है, आज सत्य की जीत हुई है। बीजेपी की अहंकारी सरकार ने नाजायज तरीके से राजनैतिक प्रतिशोध को रखते हुए अरविंद जी को जेल में रखा आज सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि सीबीआई सरकारी तोता है। ये तोते की भाषा धीरे धीरे बदलेगी।

#cmarvindkejriwal #cmkejriwalbail #tiharjail #liquorscam #sushilgupta

Videos similaires