रामदेवरा गांव में शुक्रवार को बाबा रामदेव जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा रामदेव समाधि दर्शन को उमड़ी पड़ी।इस बार बाबा रामदेव का 640वां मेला है। पदयात्रियों के जत्थे बाबा के जयकारे लगाते रामदेवरा पहुंचे। मेला मैदान एवं आसपास के स्थानों पर श्रद्धालुओं का ही जमावड़ा लगा हुआ रहा। मेला शुरू होने से पहले ही प्रतिदिन हजारों पदयात्री ढोल नगाड़ों की थाप पर नाच गाते रामदेवरा पहुंच रहे हैं। अलग-अलग स्थानों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि के दर्शन किए। इस अवसर पर दिल्ली,जोधपुर, नोखा, बीकानेर, गंगानगर, पाली, बाड़मेर, बालोतरा, फलोदी सहित कई स्थानों से पदयात्रियों के जत्थे रामदेवरा पहुंचे। हजारों श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं ने रामसरोवर, परचा बावड़ी, झूला पालना आदि का भ्रमण किया व बाजार से जमकर खरीदारी की, जिससे यहां चहल पहल देखने को मिली। इस दौरान पुलिस प्रशासन का भी जाब्ता तैनात रहा। मंदिर परिसर के चारों तरफ गत एक पखवाड़े से श्रद्धालुओं की रेलमपेल देखने को मिल रही है।