PM Vishwakarma Yojana से मालाकार बली राम भगत का बढ़ा कारोबार

2024-09-13 13

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों कामगारों को सशक्त बनाने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत देश के गरीब, मजदूरों, कामगारों को ऋण प्रदान कर उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत बिहार की राजधानी पटना में लगाई गई प्रदर्शनी में शामिल हुए मालाकार बली राम भगत ने कहा कि मैं फूलों की माला बनाता हूं और लोगों को प्रशिक्षण भी देता हूं। पहले इस तरह की कोई योजना नहीं थी लेकिन हम पिछड़ी जातियों के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने सोचा है। यह बहुत सराहनीय है। इससे हम लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। पहले कम पूंजी के अभाव में रोजगार को नहीं बढ़ा पा रहे थे लेकिन अब पूंजी से बिजनेस को बढ़ा रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री को बहुत धन्यवाद है।