दुनिया भर में जिस दिन से डरते हैं लोग, भारत के बाजार उस दिन कैसे चले?

2024-09-13 33

महीने की 13 तारीख (13th) और शुक्रवार (Friday) का दिन. ये एक ऐसा संयोग है जिसे दुनिया में, खासतौर पर पश्चिमी देशों में बहुत ही अशुभ (Black) माना जाता है. इस महीने की 13 तारीख को भी शुक्रवार था. तो इस वीडियो में बात करेंगे कि जब जब ऐसा संयोग बना है, तब तब भारतीय बाजार किस तरह से परफॉर्म (Performed) किए हैं.