डूंगरपुर
जिले में फर्जी डिग्री से शारीरिक शिक्षक के पदों पर भर्ती का बड़ा मामला सामने आया है। बाहरी राज्य व प्रदेश के एक विश्वविद्यालय के नाम की फर्जी डिग्री से वर्ष 2018 में अभ्यर्थियों के नौकरी प्राप्त करने पर पुलिस ने 6 जनों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस तक शिकायत पहुंचने के बाद प्रकरण की जांच डूंगरपुर के तत्कालीन एएसपी निरंजन चारण ने की थी, जिनकी रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज होने पर जिले में हड़कंप मच गया है। खासबात यह भी है कि शिक्षा विभाग से दस्तावेज सत्यापन के बाद ही नियुक्ति आदेश जारी होते है, ऐसे में इस खेल में शिक्षा विभाग की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे है।