हरियाणा: दिल्ली के सीएम अरविदं केजरीवाल की जमानत से आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट के इस फैसले से सियासत एक बार फिर गरमा गई है। हरियाणा के पलवल से बीजेपी प्रत्याशी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम ने सीएम केजरीवाल की जमानत पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का हम सम्मान करते हैं परंतु भ्रष्टाचारियों को जमानत पर भेजना, फिर चुनावी प्रचार पर जाना और फिर सरकार बनाने का सपना देखना मुंगेरीलाल जैसा काम है। वहीं, गौरव गौतम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी चरम पर है। बीजेपी पहले से ही हरियाणा के मुख्यमंत्री का चेहरा दे चुकी है लेकिन कांग्रेस अभी तक अपने मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पाई है।