Varanasi स्थित बेसमेंट की मरम्मत की याचिका को Varanasi की निचली अदालत ने किया खारिज

2024-09-13 4

वाराणसी: ज्ञानवापी स्थित बेसमेंट की मरम्मत की याचिका को वाराणसी की निचली अदालत ने खारिज कर दिया है। बेसमेंट में जिस स्थान पर पूजा की जा रही है, उसकी मरम्मत को लेकर सुनवाई चल रही थी। हिंदू पक्ष अब जिला न्यायालय में अपील करेगा। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन ने बताया की याचिका में जिला अधिकारी, जो बेसमेंट के संरक्षक भी हैं, उन्हें मरम्मत का आदेश देने की मांग की गई है। साथ ही अनुरोध किया गया है कि नमाज के दौरान मुस्लिम पक्ष द्वारा किए जाने वाले व्यवधान को रोका जाए और मरम्मत का काम पूरा किया जाए। इस अस्वीकृति को देखते हुए अब हम जिला न्यायाधीश की अदालत में अपील करेंगे। यह देखते हुए कि मुस्लिम पक्ष ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, हमारा तर्क है कि हमारी पूजा की पुरानी प्रथा में बाधा नहीं आनी चाहिए।

#Varanasi #Gyanvapi #LowerCourt #BasementRepair

Videos similaires