Virendra Sachdeva ने CM House में पाबंदी पर Arvind Kejriwal से इस्तीफे की मांग की

2024-09-13 3

दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, आम आदमी पार्टी के जमानती क्लब में आज अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने आज टिप्पणी करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी कानूनी थी, जिसका मतलब है कि शराब घोटाले में उनकी संलिप्तता और भूमिका 100 प्रतिशत है।


#BJP #VirendraSachdeva #ArvindKejriwalBail #DelhiExcisePolicyCase #ExcisePolicyScam #CMHouse