दिल्ली: पीएम मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पैरालंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात की और पदक जीतने पर सभी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में सभी से अपने अनुभव साझा करने को कहा जिस पर मानसिक स्वास्थ्य कोच राधिका सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी है कि सभी आपस में मोहब्बत से रहे। पीएम मोदी ने राधिका सिंह से यह भी पूछा कि खिलाड़ियों को कोई योग या मेडिटेशन की सुविधा दी जाती थी? जिस पर राधिका सिंह ने जवाब दिया कि खिलाड़ियों के नियम में ही था कि एक कोच उनको योगा और मेडिटेशन हर रोज कराता था। योग की मदद से खिलाड़ियों का दिमाग अपने नियंत्रण में रहता है।
#paralympic #athelete #mental #mentalhealth #bjp #pmmodi #goldmedal #ians #sports #sports news