दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, स्थिति की गहन समीक्षा करने और वकीलों से सलाह लेने के बाद अगले कदम की रणनीति बनाई जाएगी, खासकर उन शर्तों के संबंध में जिनके तहत जमानत दी गई है। आज उनकी रिहाई के आदेश से न केवल आम आदमी पार्टी बल्कि पूरे दिल्ली और देश में खुशी की लहर है। लंबे संघर्ष के बाद अरविंद केजरीवाल वापस आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि सच को झूठ की कैद में ज्यादा देर तक नहीं रखा जा सकता। राघव चड्ढा ने कहा, अब हरियाणा में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार अभियान की कमान अरविंद केजरीवाल संभालेंगे
#RaghavChadda #AAP #AamAadmiParty #ArvindKejriwal #ArvindKejriwalBail #CMKejriwal #KejriwalBail #SupremeCourt #ArvindKejriwalBailCondition #DelhiLiquorScam