सवाईमाधोपुर. अतिवृष्टि से प्रभावित खैरदा के गुर्जर मोहल्ला, हरिजन बस्ती का गुरुवार शाम को प्रभारी सचिव संदीप वर्मा एवं जिला कलक्टर डॉ खुशाल यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने हरिजन बस्ती के रामदास नरवाल परिवार से वार्ता कर उनको अतिवृष्टि से आई परेशानियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने रामदास की बुजुर्ग मां एवं दिव्यांग बेटा-बेटी को सुरक्षित स्थान पर रखने एवं स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने निचले इलाकों व बस्तियों के प्रमुख व्यक्तियों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आपदा के संबंध में राज्य सरकार से जारी गाइडलाइन सूचनाओं से अवगत करवाने एवं आपात स्थिति में संदेश भेजने को कहा, ताकि समय रहते उन्हें मदद हर संभव मदद पहुंचाई जा सकें। इस दौरान आमजन ने प्रभारी सचिव से लटिया नाले की सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है। इस पर प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने प्रस्ताव बनवाकर सरकार को भिजवाने का आश्वासन दिया
सिंगल ईंट की परदी की दीवार के आसपास नहीं बैठे लोग
उन्होंने लोगों से सिंगल ईंट की परदी की दीवार के आसपास नहीं बैठे को कहा। उन्होंने कहा कि सिंगल परदी की दीवार अतिवृष्टि से गिरने की अधिक संभावना रहती है। ऐसे में सभी व्यक्तियों से सिंगल र्इंट की दीवार के पास नहीं बैठने व नहीं सोने की अपील की।