Sitaram Yechury के निधन पर CPI नेता D Raja ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-12 1

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई एम) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार को 72 साल की उम्र में निधन हो गया। सीताराम येचुरी दिल्ली के एम्स के आईसीयू में भर्ती थी। सीपीआई के नेता डी राजा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीताराम येचुरी का दुखद निधन केवल सीपीएम ही नहीं बल्कि देश में पूरे लेफ्ट मूवमेंट के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वो हमारे देश में वामपंथी आंदोलन के समकालीन चेहरों में बड़ा चेहरा थे। वो अच्छे वक्ता और बुद्धिजीवी भी थे। हमने अलग अलग मुद्दों पर साथ काम भी किया देशहित को बचाने के लिए। मैं उनके साथ संसद में भी रहा। उनका जाना सभी के लिए एक बड़ी क्षति है।

#draja #cpim #sitaramyechury #sitaramyechurypassedaway #aiims

Videos similaires