जोधपुर में जिम्नास्टिक खेल के लिए सुविधाओं का विकास किया जाए: दिलावर

2024-09-12 123

जोधपुर. जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर बुधवार को जोधपुर दौरे पर रहे। उन्होंने जोधपुर विकास प्राधिकरण सभागार में जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण और फलोदी जिले के अधिकारियों की बैठक लेते हुए बजट घोषणाओं पर फोकस करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कार्मिक मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं को टाइमलाइन में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए भूमि आवंटन के कार्य को प्राथमिकता दी जाएं। उन्होंने खेल एवं युवा मामलात विभाग से जुड़ी घोषणाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स के तहत जोधपुर में जिम्नास्टिक खेल के लिए सुविधाओं का विकास किया जाए।

Videos similaires