Semiconductors के बारे में PM Modi के विजन को लेकर SEMI के अध्यक्ष ने कही बड़ी बात

2024-09-12 2

ग्रेटर नोएडा: एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। सेमी के अध्यक्ष अजीत मनोचा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि सेमीकंडक्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार बिल्कुल क्लियर हैं। उनको पता है कि सेमीकंडक्टर मानवता के लिए बेहद जरूरी है और देश के लिए बड़ा स्ट्रैटेजिक है। सबको पता लग गया है की सेमी कंडक्टर हर इंडस्ट्री का फाउंडेशन है, जैसे कॉविड आया था वैक्सीन कैसे जल्दी बन गई, सेमीकंडक्टर का डिफेंस के लिए एप्लीकेशन फॉर ऑटोमोटिव मोबाइल डिवाइसेज ऑल डिवाइसेज हर जगह, ये तो सब का फाउंडेशन है। भारत सेमीकंडक्टर का हब बनने जा रहा है इस क्षेत्र में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की मोदी सरकार के साथ उत्तर प्रदेश की सरकार भी इसमें अहम भागीदारी निभा रही है।

#semiconindia2024 #greaternoida #pmmodi #semiorganization #semiconindia #semiconductors

Videos similaires