500 से अधिक पुरुष पारम्परिक वेशभूषा में पैदल पहुंचे खरनाल

2024-09-12 125

खजवाना (नागौर). लोकदेवता वीर तेजाजी के बलिदान दिवस पर 13 सितम्बर को तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में भरने वाले मेले में शामिल होने के लिए गांव-ढाणियों से पैदल यात्रियों के जत्थे रवाना हो रहे हैं। बुधवार को ढाढरिया कलां से एक ही गौत्र के 500 से अधिक लोग पारम्परिक राजस्थानीवेशभूषा में पैदल खरनाल के लिए रवाना हुए।

Videos similaires