पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान से एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। मल्लिकार्जुन खड़गे के बयानों पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस का नया तरीका आया है। कांग्रेस को राष्ट्रीय राज्य मार्गों का विकास और मुंबई के बाद पटना में मरीन ड्राइव याद नहीं है जिस पर कांग्रेस के नेता गण भी घूमते हैं और उनकी तबीयत ठीक हो जाती है। कांग्रेस को आरोप तथ्य के साथ लगाना चाहिए। पार्टी पर यदि राजनीतिक ईर्ष्या के तहत आरोप लगा रहे हैं तो जनता आपको ईर्ष्यालु मानेगी।
#bihar #patna #rjd #jdu #nitishkumar #mallikarjunkharge #congress #neerajkumar #nationalhighway #pmmodi #bjp #nda #indialliance