मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाई वीरेंद्र ने कहा, ‘सही मायने में एनडीए कमजोर सरकार है’

2024-09-12 1

कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान दिया है अगर विपक्षी ‘इंडिया गठबंधन ने हालिया लोकसभा चुनाव में 20 सीट और जीत ली होतीं तो बीजेपी के नेता जेल में होते। मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा, निश्चित रूप से केंद्र में जो एनडीए की सरकार है वो सही मायने में कमजोर सरकार है । कई घटक दलों के सहयोग से इनकी सरकार बनी है, चुनाव से पहले इनका(एनडीए) का नारा400 पार का था लेकिन जनता ने उन्हें धत्ता बता दिया और 240 पर उनको सिमटा दिया। भाई वीरेंद्र ने कहा, जिस तरीके से बीजेपी के लोगों ने काम किया है और जिस तरह से विपक्ष के लोगों को बेवजह परेशान किया है। जितने भी लुटेरे, भ्रष्टाचारी हैं उनको इन्होंने अपने दल और गठबंधन में मंत्री बना कर रखा है ।


#Congress #CongressPresident #MallikarjunKharge #BJP #RJD #BhaiVirender #RJDONCongress

Videos similaires