गुजरात के गांधीनगर सामर्थ नगर में प्रधानमंत्री ‘सूर्य घर योजना’ के तहत लगाए गए सोलर पैनलों ने लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला दिया है। जहां पहले हर महीने 10,000 से 14,000 रुपये तक के भारी बिजली बिल भरने पड़ते थे, अब सोलर पैनलों की मदद से बिजली बिल शून्य हो गया है। इस योजना ने न सिर्फ आर्थिक राहत दी है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दिया है। सोलर पैनलों से दिन में बिजली पैदा होती है और अतिरिक्त ऊर्जा को ग्रिड में स्टोर किया जाता है, जिससे रात में भी निर्बाध बिजली मिलती है। सरकारी सब्सिडी से सोलर पैनल लगाना अब सस्ता और सुलभ हो गया है, जिससे सामर्थ नगर के निवासी बिना किसी चिंता के बिजली का उपयोग कर पा रहे हैं। यह पहल न केवल बिजली के खर्चों को कम कर रही है, बल्कि देश को हरित ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद कर रही है।
#SustainableLiving #SolarPower #EnergyIndependence #EcoFriendly #GoGreen #SaveElectricity