Patna के Iskcon मंदिर में RadhaAshtmi पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन

2024-09-11 43

पटना: आज राधा अष्टमी का पावन पर्व है, जिसे लेकर पूरे देश में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। इसी उपलक्ष्य में पटना के इस्कॉन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया है। यह आयोजन बेहद धूमधाम और श्रद्धा से संपन्न हो रहा है। राधाष्टमी का हिंदू धर्म में अत्यधिक धार्मिक महत्व है, और इसे देवी राधा को समर्पित सबसे पवित्र और पूजनीय त्योहारों में से एक माना जाता है। देवी राधा को भगवान श्रीकृष्ण की परम प्रिया और उनकी शक्ति के रूप में पूजा जाता है। इस्कॉन मंदिर में आज का दिन विशेष रूप से भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत है। विशेष पूजा-अर्चना के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण और देवी राधा की महिमा का बखान किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने पूरे श्रद्धाभाव से देवी राधा और भगवान कृष्ण को नमन किया और उनके आशीर्वाद की कामना की।

#Radhaashtami #Radheradhe #Krishna #Radharani #Radhakrishna #Radha #Bhakti #Harekrishna