घोटारसी गांव में बाइक फिसलने से किसान की मौत

2024-09-11 14

प्रतापगढ़. जिले के हथुनिया थाना क्षेत्र के घोटारसी गांव में बाइक फिसलने से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जांच अधिकारी नरपालसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के घोटारसी गांव निवासी मदनलाल तेली मंगलवार शाम को कृषि कार्य कर खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान घोटारसी प्रतापपुरा रोड पर बारिश के पानी के कारण बाइक फिसल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर हतुनिया थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के पुत्र जितेंद्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।

Videos similaires