BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता RP Singh ने Rahul Gandhi पर किया तीखा वार

2024-09-11 8

दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल गांधी के द्वारा चीन पर दिए गए बयान को लेकर कहा है कि राहुल गांधी को चीन पर विश्वास है लेकिन भारत के जनरल पर विश्वास नहीं है। भारत के पूर्व आर्मी जनरल ने बड़ी ही स्पष्टता के साथ कहा था कि भारत की 1 इंच जमीन भी चीन के पास नहीं है लेकिन राहुल गांधी तो चाइना के एजेंडा चलाते हैं। राहुल गांधी ऊटपटांग बयान देते हैं। उनको आरएसएस के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है। वहीं, इल्हान उमर के साथ राहुल गांधी की मुलाकात पर आरपी सिंह ने कहा कि इल्हान उमर भारत विरोधी बयान देती हैं इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का एक खास वोट बैंक है जिसके लिए उन्होंने इल्हान उमर से मुलाकात की और ऐसे बयान देते हैं।

#rahulgandhi #congress #pmmodi #bjp #sikh #americatour #iIlhanomar, #rpsingh