डीएफसीसी के ट्रेक पर सीसी ब्लॉक रखने का मामला: डीएसटी गठित, मौके से सबूत जुटाए, संदिग्धों की पहचान की कोशिश
अजमेर. मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाना ग्राम के पास से गुजर रही डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन (डीएफसीसी) के ट्रेक पर रविवार रात्रि करीब 60-70 किलोग्राम वजनी सीमेंट ब्लॉक रखने के मामले को रेल प्रशासन व पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस ने मामले में जिला विशेष टीम (डीएसटी) का गठन किया है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास जारी हैं।