दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि इंडी अलायंस के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि जब उनकी सरकार आएगी तो वह आरक्षण खत्म कर देंगे. राहुल गांधी की दोहरी नीति सामने आ गई है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने हर जगह कहा कि बीजेपी की सरकार आई तो पीएम मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे. इस पर पीएम मोदी ने कई बार जवाब भी दिया है कि देश में आरक्षण नहीं खत्म होगा. पीएम मोदी ने तो यहां तक कह दिया कि खुद अंबेडकर जी भी आ जाएं अब तो भी आरक्षण खत्म नहीं होगा. लेकिन आज राहुल गांधी की ने स्वयं स्वीकार कर लिया है कि समय आने पर वह देश में आरक्षण खत्म कर देंगे. इससे कांग्रेस की झूठी राजनीति सामने आ गई है. कांग्रेस जो षड्यंत्र रच रही है बीजेपी उसको कभी पूरा नहीं होने देगी.