Kanhaiya Mittal ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया वापस

2024-09-10 72

गायक कन्हैया मित्तल ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि पिछले दो दिनों से मुझे यह एहसास हुआ कि मेरे सभी सनातनी भाई-बहन और बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मुझे कितना प्यार करता है. मैंने अपने मन की बात कही थी कि मैं कांग्रेस में शामिल होने वाला हूं लेकिन मैं अब अपनी इस बात को वापस लेता हूं. मैं किसी भी सनातनी का भरोसा नहीं तोड़ना चाहता. आज मैं टूटा तो ना जाने कितने और टूट जाएंगे. हम सब राम के थे, राम के हैं और राम के ही रहेंगे. मैं आप सभी से पुनः क्षमा मांगता हूं.
#kanhaiyamittal; #bjp; #congress; #sanatan #shreeram; #jaishreeram; #rahulgandhi #kanhaiyamittalsong #iansnews