Rahul Gandhi के सिखों की पगड़ी को लेकर दिए बयान पर Hardeep Singh Puri ने साधा निशाना

2024-09-10 7

राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे पर सिखों को लेकर बयान दिया कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने की इजाजत नहीं है, कड़े पहनने की इजाजत नहीं है इस बयान पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पहले उनसे पूछो कि इजाजत देने वाला कौन है, जब हम पैदा होते हैं हमारे परिवारों में हमें गुरु परंपरा के तहत सब सिखाया जाता है। किसकी इजाजत चाहिए हमें, हमारे परिवारों में तो वैल्यू सिस्टम होता है। पगड़ी एक सम्मान का प्रतीक है। सिख समुदाय तो इसे धार्मिक प्रतीक के तौर पर पहनता है लेकिन देश के बाकी लोग भी तो पगड़ी पहनते हैं।

#rahulgandhi #hardeepsinghpuri #congress #sikhcommunity