नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा, "केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद के तौर पर, जब मैं केरल कहता हूं या जब मैं पंजाब कहता हूं तो यह सिर्फ एक नाम की तरह लग सकता है। लेकिन ये सरल शब्द नहीं हैं। यह आपका इतिहास है, आपकी भाषा है, आपकी परंपरा है, आपकी पूरी कल्पना इन शब्दों में है और आरएसएस मूल रूप से यह कह रहा है कि कुछ राज्य दूसरे राज्यों से कमतर हैं। कुछ भाषाएं दूसरी भाषाओं से कमतर हैं। कुछ धर्म दूसरे धर्मों से कमतर हैं। कुछ समुदाय दूसरे समुदायों से कमतर हैं
#WashingtonDC #RahulGandhi #RSS #RashtriyaSwayamsevakSangh #Congress #RahulGandhiinUS