जलभराव क्षेत्रों में घरों के शौचालय जाम, निगम नहीं कर रहा इंतजाम

2024-09-09 8

नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले चार-पांच दिनों से जलभराव के चलते लोगों को नहाने-धोने व नित्यकर्म की विकट समस्या हो रही है। इंडियन सीट वाले शौचालय घरों में जल स्तर बढ़ने के कारण पूरी तरह अनुपयोगी हो गए हैं। लोगों को वैकल्पिक स्थान तलाशने पड़ रहे हैं। एक मंजिला मकानों में गंभीर समस्या बनी हुई है। उधर, नगर निगम ने अभी तक ऐसी जगहों पर मोबाइल टॉयलेट खड़े करने के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। जलभराव से घिरी कॉलोनियों के लोगों ने ऐसी जगहों पर सार्वजनिक स्थल पर चलित टॉयलेट खड़े किए जाने की जरूरत बताी है। फिलहाल निगम ने ऐसे किसी प्रभावित क्षेत्र में चलित टॉयलेट वाहन खड़े नहीं किए हैं।

Videos similaires