सुनेल. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को कनवाड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के बच्चों को किताबें धारा प्रवाह से पढऩा सिखाने के लिए प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान शुरू किया गया है। आगामी दो अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत ६५ हजार स्कूलों के करीब 80 लाख बच्चों को किताबों की रीडिंग करवाई जाएगी। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा।