Delhi से Varanasi जा रही Vande Bharat Express का इंजन फेल...फिर क्या हुआ ? | वनइंडिया हिंदी

2024-09-09 144

सोमवार सुबह वंदे भारत (Vande Bharat Express) ट्रेन का इंजन फेल हो गया ...जिसकी वजह से वंदे भारत कई घंटे तक अपने ट्रैक पर खड़ी रही... इस वजह से कई और ट्रेनें जहां-तहां रुक गई... दरअसल इटावा पार होने के बाद दिल्ली-हावड़ा ट्रैक डाउन पर वंदे भारत का इंजन फेल गया...जिसके बाद मालगाड़ी का इंजन लगाकर वंदे भारत को लूप लाइन पर खड़ा किया गया... वंदे भारत का इंजन फेल होने से इस समय गुजरने वाली शताब्दी, नीलांचल समेत कई ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक दिया गया

#vandebharatexpress #delhi #varanasi

Videos similaires