लखनऊ: बीजेपी राज्यसभा सांसद बृजलाल ने राहुल गांधी के बीजेपी और आरएसएस महिलाओं को घर पर रखना चाहती हैं वाले बयान पर बयान कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा बयान देना भारत की महिलाओं का अपमान है, खासकर विदेश में जाकर। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जन धन योजना जैसी कई योजनाएं लागू की हैं, जो महिलाओं को स्वावलंबी बना रही हैं। इसके विपरीत, कांग्रेस के शासन में महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे। बीजेपी ने राहुल गांधी से कहा कि वे पहले खुद का आकलन करें और विदेशों में जाकर भारत की छवि खराब न करें। उनके ऐसे बयान न सिर्फ महिलाओं बल्कि पूरे देश का अपमान हैं।
#RahulGandhi #Rss #Brijlal #America #Dallas #Congress #BJP #Manusmriti #WomenEmpowerment