भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री ऐदल कंसाना ने महिलाओं पर राहुल गांधी के बयान पर कहा कि यह तो राहुल गांधी ही बता सकते हैं कि वह ऐसे बयान आखिर क्यों देते हैं. राहुल गांधी 48 साल की उम्र हो चुकी है लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. राहुल गांधी अगर महिलाओं का सम्मान करते हैं तो सबसे पहले उनको शादी कर लेनी चाहिए. राहुल गांधी सिर्फ लोगों को गुमराह करते हैं और विदेश घूमते हैं. जब देश में चुनाव आता है तब राहुल गांधी भारत वापस आ जाते हैं. भाजपा ने हमेशा से महिलाओं का सम्मान किया है. आज देश को आजाद हुए इतने साल हो गए हैं लेकिन लाड़ली बहना योजना, लखपति दीदी जैसी योजनाएं देश में बीजेपी की सरकार ने लाई है. माताओं-बहनों को जो सम्मान किसी दल ने नहीं दिया वह सम्मान बीजेपी ने दिया है.
#rahulgandhi; #congress; #bjp; #pmmodi; #rss; #politics; #madhyapradesh; #ladlibehnayojana; #lakhpatididi; #shivrajsinghchauhan